कोविड टास्क फोर्स का प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक किया गया
योगेश पाण्डेय जमुआ गिरीडीह
टिकना है तो टीका अवश्य लें उक्त बातें जमुआ बीडीओ अशोक कुमार ने सोमवार को जमुआ प्रखंड सभागार में कोविड टास्क फोर्स के समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से कहें।बीडीओ कुमार ने कहा कि जमुआ प्रखंड में कोविड 19 के टीकाकरण अभियान को तेजी एवं शतप्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु चल रहे कार्यो का विभाग वॉर समीक्षा किया गया।उक्त समीक्षा बैठक में प्रखंड के 24 विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बुलाया गया था जहां कई विभागों के कर्मी एवं पदाधिकारी अनुपस्थित थे जिससे बीडीओ खासे नाराज दिखे और अनुपस्थित विभिन्न विभागों के कर्मियों को सो कॉज करने की बात कही गई।
मौके पर बीडीओ ने कहा प्रखंड अंचल,स्वस्थ,शिक्षा,आंगनबाड़ी,जेएसएलपीएस,मनरेगा,फॉरेस्ट, जनवितरण आदि विभागों के प्रमुखों से बीडीओ ने स्पष्ट शब्दो मे कहा कि सभी लोग अपने अपने अंदर आने वाले कर्मियो से समन्वय बना कर कोविड वेक्सिनेशन में रफ्तार लाने की बात कही गई।कहा कि जमुआ जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है इस लिए यहां टारगेट भी ज्यादा है और इस टारगेट को समय सीमा के अंदर एचीव भी हम सभों के प्रयास से ही किया जा सकता है।कहा कि अगर अपना प्रखंड सतप्रतिषत कोविड वेक्सिन लेने मे सफल रहें तो कोरोना का कोई भी लहर हमलोगों को नही डिगा पायेगा।
मौके पर अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने कहा कि सभी विभाग आपस मे समन्वय बना कर टिका करण में रफ्तार लाएं और अपने प्रखंड को इस महामारी से बचाएं।
बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी यमुना हजाम, सीआई लोकेश सिंह,एमओ विद्याभूषण कुमार,डॉ. बि के सिंह,बीसी नीरज कुमार,संतोष कुमार,अमित कुमार,पंकज कुमार,पशु चिकित्सक डॉ. नवीन कुमार आर्य,बीपीओ जगेशर दास,बि डब्लूओ राजेश कुमार,राजस्व कर्मचारी अमरजीत साहू,राजेश कुमार दास,अविनाश कुमार,सुरेंद्र यादव,पंचायत सचिव नुनूलाल दास सहित दर्जनों विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज