तोपचांची :- तोपचांची प्रखंड स्थित लेदाटांड चौक के पास वायर रोप से बंद करने आए एनएचएआई अधिकारियों को ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा बिना वायर रोप लगाए खाली हाथ लौटना पड़ा । सोमवार को एनएचएआई अधिकारी तोपचांची पुलिस के साथ लेदाटांड चौक पर वायर रोप लगाने पहुंचे थी तभी एनएचएआई अधिकारियों को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण का कहना है कि हर जगह ६ लेन सड़क का निर्माण हुआ है हर जगह सर्विस रोड दिया गया है परन्तु लेदाटांड चौक पर सात लेन सड़क का निर्माण करवा दिया गया है साथ ही ग्रामीण सड़क को हाइवे के साथ डायरेक्ट जोड़ दिया गया है जिससे हर समय दुर्धटना होनी संभावना बनी रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि रोड के दूसरे छोर पर मदरसा है जिससे बच्चों को क्लास के लिए जाना पड़ता है।
ग्रामीणों का मांग यह है ओवरब्रिज का निर्माण हो साथ ही सर्विस रोड का निर्माण हो । ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का हल होने पर ही वायर रोप को लगाने दिया जाएगा । वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने एनएचएआई के अधिकारियों को दस्तावेज दिखाया जिसमें ग्रामीणों ने लेदाटांड चौक पर ओवरब्रिज एवं सर्विस रोड की मांग उच्च अधिकारी से किए हैं ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या