लोयाबाद:सेंदरा स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया

आजाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा पासवान
लोयाबाद:सेंदरा स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो उपस्थित हुए।जहां विभिन्न पार्टियों को छोड़कर संतुल नोनिया, नीतीश कुमार, मोहम्मद राजन,रोहित कुमार, नन्दु, कर्ण,चुनमुन,मनु,समेत दर्जनों युवाओं ने असलम मंसूरी व राजकुमार महतो के नेतृत्व में जलेश्वर महतो के उपर आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। जलेश्वर महतो ने पार्टी में शामिल हुवे सभी युवाओं को माला पहनाकर स्वागत किया।मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब तो हम घर में बैठे नहीं ईट का जवाब पत्थर से देते रहें आज तो सरकार हमारी है हमारे लोग पर किए गए केस वापस ले नहीं तो इस सवाल पर दो-दो हाथ जरूर करेंगे। कंपनी प्रबंधन एक साजिश के तहत हमारे लोग पर झूठा केस किया है। जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कांग्रेस पार्टी एक, नेता एक ,नीति एक ,किसी का भी पैकेट वाला संस्था यहां चलने नहीं देंगे।इन लोगों का क्या चरित्र है कौन लोग क्या करते हैं यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है मेरा भी चरित्र खुली किताब की तरह है। हम लोग किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं।आवश्यकता पड़ी तो हम देख लेंगे कि कितना दम किस में है।हमारे लोगों पर केस कर हम लोगों को छेड़ा है। उसे छोड़ेंगे नहीं इसके जवाब में उसे चोट मारना ही होगा।इसलिए सभी र्कायकर्ता तैयार रहें। इसके लिए बिगुल फूंक जएगा कब तक फूंकएगा रात 12:00 बजे तक फूंक जएगा या 6:00 बजे तक फूंक जाएगा जब भी बिगूल फूंका जाऐगा। सभी को चट्टानी एकता का परिचय देना है। पुलिसिया कार्रवाई सबसे पहले मुझ पर चलेगा कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता असलम मंसूरी व संचालन विकाश सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डब्लू पासवान ने किया। रोशन पासवान,नीलू चौहान, करू गुप्ता, विकास सिंह, राहुल चौहान, हैदर अली,सदाम,शाहरुख, इम्तियाज अहमद,आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों समर्थको ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर सेंदरा मोड़ के समीप पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो का भव्य स्वागत किया।मिलन समारोह को सफल बनाने में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्तओं ने अहम भूमिका निभाई।

Related posts