बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में ईद उल अजहा का पर्व कोरोना गाइडलाईन इन के तहत मनाई गई। बरकट्ठा में मुस्लिम धर्मालंबियों ने कोविड 19 का पालन करते हुये अपने अपने घरों में बकरीद की नमाज अदा किया। रजा जामा मस्जिद बरकट्ठा के इमाम मौलाना अताउल रहमान ने बकरीद के मौके पर अमन चैन व शांति के लिए दुआ किया। राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल शकूर अंसारी, हाजी मो कलीम खान, जामा मस्जिद सेक्रेटरी मो जाहिद खान, मौलवी मेराज खान ने बरकट्ठा के तमाम लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया है। कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में अपने अपने घरों में रहकर बकरीद की खुशियां परिवार वालों के साथ मनाएं। पर्व के मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, जिप सदस्य कुमकुम देवी, मीना देवी, जीप प्रतिनिधि केदार साव, बेलकप्पी मुखिया गुड्डी देवी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दी है। बरकट्ठा के अलावा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, मेरमगड्डा, कोनहराखुर्द, शिलाडीह, बरवां, जमुआ, कोनहरा कला, बेडोकला गांव में भी लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज बुधवार को अपने घरों में पढकर इबादत किया। पर्व के दौरान बरकट्ठा बीडीओ कृति बाला लकडा, थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार महतो, गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार क्षेत्र में लगातार गस्त करते हुए देखें गये। वहीं बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में दंडाधिकारी व पुलिस प्रशासन कि तैनाती की गई थी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या