हजारीबाग :- ईद उल अजहा को लेकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुदूश अंसारी ने समाज के लोगों से अपील की है कि ईद उल अजहा की नमाज व त्यौहार के दौरान समाज के लोग शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के निर्देश व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा का त्यौहार हमें त्याग व समर्पण का संदेश देता है ।पर्व त्यौहार और धर्म अनुशासन के साथ इंसानियत सिखाता है। ऐसे में हम सब को एक दूसरे के प्रति नफरत और घृणा को त्याग कर समाज की खुशहाली और तरक्की के लिए पूरी समर्पण के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष भी सरकार के दिशा निर्देश के तहत ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज नहीं होगी। अमन-चैन का पैगाम देने वाले इस त्योहार पर मैं क्षेत्रवासियों को दिली मुबारकबाद देता हूं तथा क्षेत्र में अमन चैन की कामना करता हूं।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज