इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज11भारत के मालिक अरूप चटर्जी को शनिवार की देर रात धनबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।अरूप चटर्जी कांके रोड स्थित अपने फ्लैट से ही गिरफ्तार किए गए।पुलिस ने बताया कि अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी पैसा उगाही के मामले में हुई हैं।धनबाद कारोबारी द्वारा पैसा उगाही के मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।जिस पर अदालत ने अरूप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।वारंट जारी होते ही कार्रवाई करते हुए धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और पुलिस की टीम शनिवार देर रात अरूप चटर्जी के चांदनी चौक स्थित अपार्टमेंट पहुंची।धनबाद पुलिस की टीम ने गोंदा थाना पुलिस की मदद से अपार्टमेंट में छापेमारी कर अरूप चटर्जी को गिरफ्तार किया।बताया जाता हैं कि 27 जून को धनबाद के गोविंदपुर थाने में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।शिकायतकर्ता ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपयों की मांग की थी।पैसा लेने के बाद भी उसने झूठी खबर चलायी और फिर अधिक पैसे की मांग की गयी।पैसा नहीं देने पर बर्बाद करने की धमकी भी दी गयी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या