झारखंड सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को कैबिनेट में मंजूरी दिए जाने पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी विश्वविद्यालय परिसर में जमा होकर सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अपनी खुशी का इजहार कर लोगों के बीच जमकर मिठाइयां बांटी तथा झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया ।उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के शिक्षक सह प्रोफेशनल्स कांग्रेस, धनबाद के जिला अध्यक्ष डॉ डी.के. सिंह ने हेमंत सरकार के इस निर्णय को साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय करार देते हुए कहा कि सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकारी कर्मचारियों को बुढ़ापे की लाठी देकर अपने वादे को निभाया है , हम सभी शिक्षक ,शिक्षकेतर कर्मचारी और परिवार के सदस्य इस सरकार के प्रति कृतज्ञ हैं,जीवन भर ऋणी रहेंगे । इस अवसर पर उन्होंने मांग किया कि एफिलिएटिड कॉलेज के शिक्षक और शिक्षक पर कर्मचारीयों के साथ भी न्याय किया जाए ।बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ रघुनंदन सिंह ने सरकार को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रतिभाशाली युवा ज्यादा से ज्यादा इस पेशे कि तरफ आकर्षित होंगे । इस सरकार के हम सदैव ऋणी रहेंगे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डीएसडब्ल्यू डॉ दिव्यानी विश्वास, सीसीडीसी डॉ अशोक कुमार माजी, प्रो.येन के अम्बष्ट, प्रो आर एस यादव, डॉ कविता सिंह, प्रो आर.पी. सिंह, डॉ मुनमुन शरण, डॉ .कृष्ण मुरारी, डॉ उमेश कुमार, डॉ मुकुंद रविदास, डॉ माशूफ अहमद, प्रो जी एन मिश्रा, प्रो मनोज कुमार, डॉ अजीत कुमार दास अनिल पासवान, संजय झा, दीपक मिश्रा, मनोज महतो , नितेश कुमार , प्रेम कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या