भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार 27 जुलाई को प्रखंड के सभी ग्राम रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता के साथ बीपीओ राजेश कुमार पासवान ने अपनी अध्यक्षता व संचालन कर्ता में सभी को कई अहम जानकारियां दिए।एवं कार्य करने का निर्देश भी दिया।सबसे पहले सभी पंचायत के अलग-अलग गांव में लगे बागवानी में घेरान करवाने का निर्देश दिए तो पुण:सभी पंचायतों में टीसीबी,मेड़बंदी,सॉटफीट वाली योजना लगभग दस-दस नई लोगों को करवाने का निर्देश दिए। एवं जिन लोगों को मेट में चयन किया गया है।उन सभी का रजिस्ट्रेशन करवा कर मनरेगा से जोड़ने की बात कही।तो वहीं जेएसएलपीएस के तहत समूह के दीदी लोग से बागवानी में लगाने वाला इमारती पौधा बारिसाखी पंचायत एवं बारियातू पंचायत की दिदी से लेने की बात कही।जहां पर समूह के दीदी ने इमारती पौधों का वीजा उपार्जन किया है। सभा में उपस्थित टेकनारायण गोविंद कुमार स्वर्ण लता उर्शिला टूटी रोहित कुमार सुनील कुमार कनीय अभियंता सचिन कुमार सीसी दिलीप कुमार मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या