हजारीबाग कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल में 75वे स्वतंत्रता दिवस की राष्ट्रीय महापर्व कोरोना पेनडेमिक के गाइड लाइन में संयम के साथ मनाया गया| विद्यालय प्रांगण में माननीय प्राचार्य एहसान उल हक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया| इस अवसर पर एक आयोजित संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई शानदार प्रस्तुतियां दी|
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एहसान उल हक ने सभी को 75वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ की शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी के लिए अपनी आहुति देने वाले अमर शहीदों को एवं देशभक्तों को नमन करते हुए उनके अमर योगदान को याद दिलाया| आज उनके निजी त्याग एवं देश के प्रति प्रेम के परिणाम से हम अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 ईस्वी को आजाद हुए तथा वर्तमान आधुनिक भारत का निर्माण संभव हो पाया और हम अपने गौरवशाली अतीत को पुर्नस्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ पा रहे हैं |कोरोना महामारी के खिलाफ स्वदेशी संसाधनों से हम जंग लड़ पाए एवं विश्व के जरूरतमंद देशों के दुख की घड़ी के साथ भागी बने आज भी हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं जिसमें देश में प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे अहम है| इस दायित्व को निभाने के लिए पूरे देश की निगाहें देश के भावी भविष्य देश के नौनिहाल बच्चों की ओर है|
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है की ओएसिस स्कूल राष्ट्र निर्माण का अहम किरदार निभा रहा है| इसके लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र बधाई के पात्र हैं| कार्यक्रम में तनवीर अहमद ने बच्चों को देश का गौरव बनने का आग्रह किया|
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या