बताया जाता है कि आज दोपहर सेन्द्रा पंजाबी मोड़ तालाब के समीप आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन अपना दो मशीन भेज कर नया पैच का काम शुरू किया था तभी इसकी भनक स्थानिय रैयतो को चली ।जिसके बाद रैयत मनोज महतो, विष्णु महतो,सुदामा महतो , सुनील महतो समेत दर्जनों ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए और अपनी जमीन के एवज में मुआवजा की मांग करते हुए विरोध जताए तथा काम को बंद करवा दिया जिसके कुछ समय बाद कंपनी के दोनों मशीन वापस लौटकर जोगता कैंप चला गया ! झ्स मामले में रैयतो ने संयुक्त रूप से कहा की जब तक कंपनी प्रबंधन तथा बीसीसीएल प्रबंधन हम लोगों से वार्ता कर जमीन के बदले मुआवजा देने की स्वीकृति प्रदान नही करेंगी तब तक यहां काम चलने नही दिया जाएगा वही आउटसोर्सिंग प्रबंधक अंजय सिंह ने कहा कि अभी काम शुरू नही हुआ है सिर्फ आज कैंप के लिए सफाई का र्काय किया जा रहा था उसी समय कुछ ग्रामीणो ने मुआवजा की माँग किया । तो हमलोगो ने कहा कि यह मामला बीसीसीएल प्रबंधन से जुडा है । इसलिए आपलोग उनसे बात किजिए । इसमे हमलोग कुछ नही कर सकते है । हमलोग बीसीसीएल के द्वारा दिये गये चिन्हित स्थान पर काम करते है । हलांकी उक्त कंपनी अभी कनकनी कोलियरी के पैच बी में उत्खन्न का कार्य कर रही है लोयाबाद से राजा पासवान को रिर्पोट
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या