बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के चुगलामो पंचायत अंतर्गत तुर्कबाद मोड़ के पास रोड की स्थिति काफी दयनीय है। लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह मेन चौक तीन,चार पंचायत को जोड़ती है। यह रोड कटिया होते हुए तेतरोन मोड़ को भी जोड़ती है ,लेकिन तुर्कबाद मेन चौक जो काफी प्रसिद्ध जगह है ,की सड़क का भयानक रूप से गड्ढा में तब्दील हो जाना बड़े हादसे को निमंत्रित करता है। खड्ड सड़क को तस्वीर के माध्यम से देखा जा सकता है। काफी लोग इस गड्ढे में गिर चुके हैं। लेकिन यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि चुपी लगाए हुए हैं।पंचायत के पूर्व मुखिया फुलवंती कुमारी ने प्रखंड प्रशासन से इस पर संज्ञान लेने की गुहार की है तथा कोई बड़ी घटना हो जाए इसके पहले इस गढे को समतल कराने की मांग की है। समाजसेवी मनोज यादव ने कहा कि कई लोग बाइक को लेकर यहां पर गिर जाते हैं। फोर व्हीलर गाड़ी का चक्का फंस जाता है जिसके कारण लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है ।इस गढे को तुरंत भरना अति आवश्यक है।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया