Posted by Dilip Pandey
धनबाद: कोला कुसमा, मंझिलाडिह, बलियापुर रोड स्थिति जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 22 जुलाई शनिवार की देर रात एक 6 वर्षीय बच्ची के गले में अटके सेप्टिक पिन को हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्स्कों ने अथक प्रयास करके सावधानीपूर्वक पिन निकाल कर दर्द से पीड़ित बच्ची को स्वस्थ किया। जामताड़ा जिले के फुलीजोड़ी,चालना गांव की 6 वर्षीय संगीता मरांडी के पिता ने बताया की उनकी बेटी खेलते समय पिन को निगल गई थी और तड़प रही थी। आनन-फानन में उसे जेपी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया,जहां डॉक्टरों ने भर्ती के समय से ही पिन निकालने की त्वरित चिकित्सीय प्रक्रिया शुरू कर दी और सुरक्षा पूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक पिन को निकाला तब जाकर बच्ची दर्द से शांत होकर राहत की सांस ली। बच्ची के पिता ने कहा हालांकि ऐसे केस में अधिकांश अस्पताल कोई रिस्क लेना नहीं चाहते और जटिलता को देखते हुए अन्य शहरों में रेफर कर देते हैं लेकिन जेपी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मेरी बच्ची के मुंह से पिन निकालने की जटील चुनौती को स्वीकार कर त्वरित चिकित्सीय प्रक्रिया शुरू कर सफलतापूर्वक निकाला। विशेषज्ञ डॉक्टरों की इस ऑपरेशन की सफलतापूर्वक करने के लिए सर्वथा तारीफ हो रही है और बच्चे के माता-पिता ने जेपी हॉस्पिटल के चिकित्सीय टीम के प्रति अपनी हार्दिक आस्था जताकर धन्यवाद दिया। जेपी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर नित्यानंद मंडल ने कहा कि हमारे विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ एवं अनुभवी डॉक्टरों ने सैकड़ों चुनौतीपूर्ण जटिल ऑपरेशन को सफल कर मरीजों को स्वस्थ किया है और हमेशा से सर्वप्रथम जेपी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों का यही प्रयास रहता है कि किसी भी चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को गंभीरतापूर्वक आधुनिक चिकित्सीय सेवा प्रदान कर मरीज को स्वस्थ करें। धनबाद के अलावा कई जिलों के मरीज और खासकर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अच्छी तरह पता है कि यहां मरीजों का खास ख्याल रखा जाता है और सबसे बड़ी बात चिकित्सीय खर्च भी अन्य अस्पतालों की तुलना में बहुत कम है। इसी कारण जेपी अस्पताल ने सभी का विश्वास जीता है। जेपी हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल ने कहा हमारे अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर डॉक्टर्स और हॉस्पिटल की पूरी चिकित्सीय टीम 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए सक्रिय रूप से उपलब्ध है एवं सामाजिक दायित्व के तहत जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर समय-समय पर विभिन्न नि:शुल्क चिकित्सीय, परामर्श एवं दवा वितरण शिविरों का आयोजन धनबाद तथा अन्य जिले में आयोजित करता रहता है जिससे सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए हैं। जेपी हॉस्पिटल का शपथ है मानव चिकित्सा सेवा सर्वप्रथम।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या