धनबाद : बोकारो जिले की सीमा महुदा से जीटी रोड ( एनएच-2) राजगंज तक के सफर को आसान बनाने के लिए फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को मंगलवार की रात डीएवी स्कुल महुदा के पास बंधक बनाकर करीब पांच लाख रुपये की लाैह सामग्री लूट ली गई। अपराधियों के जाने के बाद कर्मीयों ने अपने उच्च पदाधिकारी को इसकी सुचना दी। घटना की सुचना पाकर रात में महुदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तबतक अपराधी लूट का सामान पिकअप वैन में डालकर फरार हो चुके थे।घटना के संबंध में सुपरवाइजर संतोष सिंह ने बताया कि रात्रि में करीब एक बजे दो दर्जन से अधिक की संख्या में नकाबपोश अपराधी लोग आये और मुझे एवं मेरे दो साथी अब्दुल अंसारी एवं झाबु राय को हथियार दिखाकर रस्सी से बांध दिया। बांधने के बाद हमलोगों को नीचे बिठा दिया। मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद कार्यस्थल में रखे स्टील छ्ड़ 170 पीस, 60 पीस सेटिंरींग प्लेट, लोहा काटने की मशीन सहित अन्य सामान को अपने साथ पिकअप वैन में लादकर फरार हो गए। इसकी कीमत लगभग पांच लाख से अधिक बतायी जा रही है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या