झरिया:विधायक पूर्णिमा सिंह ने विधानसभा में उठाया श्री बुढ़ा बाबा मंदिर का मामला



रांची/कतरास :-धनबाद जिले के कतरास के समीप झींझीपहाड़ी गांव स्थित श्री बुढ़ा बाबा शिव मंदिर का मामला झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजा.झरिया की विधायक पूर्णिमा सिंह ने यह प्रश्न उठाया और मन्दिर को राजकीय धरोहर घोषित करने का मुद्दा सामने लाया.पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने सवाल किया. मंदिर समिति के लखन महतो एवं अन्य ने विधायक का आभार जताया है.

Related posts