बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में एक एकड वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर विभाग ने आठ लोंगो पर प्राथमिकी दर्ज की है। मामले को लेकर प्रभारी वनरक्षी अमर आंनद सरस्वती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सलैया जंगल स्थित तालाब में कुछ लोग बतख पालन कर रहे हैं। साथ ही एक एकड वन भूमि पर अवैध कब्जा कर झोपड़ी बनाया गया है और खेती करने के नियत से जोतकोड कर रहे हैं। वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए क्षेत्र का मुआयना किया गया। जहां सत्यता पाई गई।वनकर्मियों के द्वारा अवैध निर्माण झोपड़ी को धवस्त करते हुए बब्लू प्रसाद,कुंज बिहारी प्रसाद,राजेश प्रसाद,बसंत प्रसाद, दीपक कुमार, नीरज कुमार,टिंकू प्रसाद और पवन कुमार बरवां सलैया निवासी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 धारा का उल्लंघन करने के मामले में मामला दर्ज किया गया। प्रभारी वनरक्षी ने बताया कि वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को खिलाफ कडी कारवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी किमत में बख्शा नहीं जाएगा। अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रभारी वनपाल आंनद कुमार सिंह, प्रभारी वनरक्षी अमर आंनद सरस्वती, वनरक्षी बिरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, नाजीर हुसैन, गृह रक्षावाहिनी के इंद्रदेव साव शामिल थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या