बरकट्ठा:-थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरडीहा निवासी की मौत हीरापुर रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर पुलिस ने बरामद किया हैं। मामले को लेकर समाजसेवी मनोज मुर्मू ने पत्रकारों को बताया की 23 सितंबर को मृतक ने मुझे कॉल कर ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुवे कहा था कि महेश सोरेन, लालजी मरांडी, शिबराम सोरेन के द्वारा जान मारने की धमकी दिया जा रहा हैं। इस बात पर मैंने उसे तुरंत घर लौटने को कहा। 26 सितंबर को मृतक के फोन को एक अज्ञात व्यक्ति ने उठा कर बताया की एक शव हिरापूर रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दुर स्थित पड़ा है। जंहा पुलिस को सूचना दे कर शव को कब्जे में ले लिया गया। ज्ञात हो की रक्षा बंधन के दिन मृतक आंध्र प्रदेश के बिशाखा पटना में ग्ऐ थे। मृतक अपने पत्नी के साथ दो बच्चों को छोड़कर चले गए।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज