।
बरकट्ठा :- पर्यावरण संरक्षण जागरूकता को लेकर झारखंड यूथ फेडरेशन सलैया के तत्वावधान में हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। विधायक अमित कुमार यादव समेत अन्य अतिथियों ने माधोपुर से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया ।12 किलोमीटर के मैराथन दौड़ में कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से प्रथम स्थान अर्जुन टुडू जमशेदपुर,द्वितीय पवन सिंह हजारीबाग व तृतीय स्थान पर राकेश महतो धनबाद रहे। संगठन की ओर से प्रथम विजेता को ₹11500, द्वितीय को₹ 7500 और तृतीय को ₹ 4000 नगद राशि और ट्राफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।चौथे स्थान से लेकर दसवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सभी को गंभीरता से लेना होगा। आज धरती पर जितने भी जीव जन्तु हैं वह ऑक्सीजन के बिना नहीं जी सकते। उन्होंने पिछड़ी जातियों के लिए सरकार से 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर मुहिम चलाने में लोगों से समर्थन की अपील की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन अध्यक्ष सौरभ कुमार,सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार,रंजन कुमार, मुन्नालाल प्रसाद, मुकेश दास,अशोक कुमार, मुन्ना दास समेत झारखंड यूथ फेडरेशन के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद,विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, कटकमदाग जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ,आदर्श युवा संगठन अध्यक्ष गौतम कुमार ,कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डॉ प्रकाश कुमार,गुरुकुल शिक्षण संस्थान हजारीबाग के निदेशक जेपी जैन, डीपीएस निदेशक आईपी भारती,सांसद प्रतिनिधि केदार साव, मुखिया गोपाल प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या