रांची समेत राज्य के 21 जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार, जानें अपने शहर का हाल



*16 दिनों में ही पेट्रोल 3 रुपए 12 पैसे हुआ महंगा*

रांची : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसी बीच देश के कई राज्यों समेत झारखंड के 21 जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार पहुंच गई है. शनिवार के पेट्रोल की कामतों एक बार फिर बढ़ोतरी के बाद रांची में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपए हो गए हैं. अब आज यानी रविवार से आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.25 रुपए देने ही होंगे. वहीं डीजल की कीमत भी 100 के करीब ही है. एक लीटर डीजल के लिए अभी 99.08 रुपए देने होंगे. 
इन जिलों में 100 के पार पेट्रोल
रांचीRs. 100.25बोकारो Rs. 100.16चतराRs. 101.27धनबादRs. 100.02दुमकाRs. 100.03गढ़वाRs. 102.50गिरिडीहRs. 100.57गोड्डाRs. 100.79गुमलाRs. 100.91हजारीबागRs. 101.29जामताड़ाRs. 100.36कोडरमाRs. 100.68लातेहारRs. 101.17लोहरदगाRs. 100.84पाकुड़Rs. 100.74पलामूRs. 101.80रामगढ़Rs. 100.45साहिबगंजRs. 101.17सरायकेलाRs. 100.03सिमडेगाRs. 100.58प. सिंघभूमRs. 101.16



बता दें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सिर्फ अक्टूबर में ही यानि कि महज 16 दिनों में ही पेट्रोल 3 रुपए 12 पैसे मंहगा हुआ है. 

Related posts