जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआईएम] के प्रत्याशी लखन लाल मंडल ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक—महेंद्र राउत, चंडी दास पुरी, सुजीत माजी, और निमाई राय—भी उपस्थित रहे।सीपीआईएम ने जामताड़ा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक ठोस संघर्ष का संकल्प दोहराया है। पार्टी के अनुसार, विधानसभा में विस्थापन, नगर पंचायत सुविधाएं, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, फसल के उचित दाम, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। लखन लाल मंडल ने कहा कि इन प्रमुख मुद्दों पर जनता की ओर से लड़ाई को और तेज किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।पार्टी ने जनता से अपील की है कि वे जाति और सांप्रदायिकता से ऊपर उठकर आर्थिक और सामाजिक मुद्दों के आधार पर मतदान करें। सीपीआईएम जिला कमेटी ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि वे इन ज्वलंत मुद्दों के समाधान हेतु पार्टी को विधानसभा में मजबूत करें।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या