धनबाद
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय में पीएलवी ओम प्रकाश दास एवं पैनल अधिवक्ता सुमन कुमार राय के द्वारा तेजस्विनी परियोजना की मदद से विधिक सशक्तिकरण शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री ईशमिता सिंह एवं डालसा के रिमांड अधिवक्ता सुधीर सिन्हा, डॉक्टर श्रवण कुमार, समाजसेवी अजीत मिश्रा की उपस्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना, वृद्धा पेंशन, बीज वितरण, श्रमिकों को ई- श्रम कार्ड, श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड आदि का वितरण तथा दिव्यांग मंगोली मुर्मू को व्हीलचेयर दिया गया।
रक्षित पुर तेजस्विनी क्लब की तरफ से बाल विवाह एवं नारी सशक्तिकरण पर नुक्कड़ – नाटक का आयोजन कर लोगों में जागरूकता फैलाया गया।
कार्यक्रम में डालसा के अरुण कुमार, सौरभ सरकार, राजेश कुमार सिंह, पीएलवी गीता कुमारी, श्रीलाल सोरेन, प्रकाश गोप आदि उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या