Dhanbad:द्वितीय झारखंड राज्य ऑनलाइन योगासना चैंपियनशिप का हुआ समापन


योगासना स्पोर्ट् एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के द्वारा आहूत दो दिवसीय द्वितीय ऑनलाइन राज्य स्तरीय योगासना चैंपियनशिप के समापन कार्यक्रम में योगासना एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय सिंह उपस्थित रहे कुल 180 प्रतिभागी जो झारखंड के विभिन्न जिलों से इस प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता तीन स्तरों में संचालित हुई क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल फाइनल चक्र में संपन्न हुआ हर राउंड में प्रतिभागियों को उच्च स्तर के ट्रेडिशनल कंपलसरी आसन ऑप्शनल आसन के द्वारा अपना दावेदारी प्रस्तुत करने का मौका मिला प्रतियोगिता सब जूनियर जूनियर सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में खेली गई विभिन्न वर्गों की विजेताओ को राष्ट्रीय स्तर पर अहमदाबाद में आयोजित होने वाले ऑफलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ी पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया 2022 में भाग लेंगे l पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मलय डे संतोषी साहू देव कुमार सेन चंदू कुमार जगदीश कुमार पहलाद भगत शंकर राणा चैताली मुखर्जी प्रमिता प्रज्ञा दीपक कुमार रजक एसके घोषाल बीके वर्मा प्रशांत कुमार सिंह शर्मिष्ठा मुखर्जी तुलसी साहू प्रदीपता बनर्जी नेहा कपूर ऐसे संस्था की बहुत सारे सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा कार्यक्रम की सफलता पर संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी वरीय उपाध्यक्ष अंशु सरकार सह सचिव सुधा झा सदस्य रामजीवन पांडे आश कुमार संजय कुमार सत्यम पाठक एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा समस्त जानकारी योगासना सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव विपिन कुमार पांडे ने दीl

Related posts