बरकट्ठा:-बरकट्ठा बाजार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर खरीदारी करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी ।इस दौरान बाजारों में फल,बर्तन,समेत पूजा सामग्री लेने के लिए लोग बाजार पहुँचे। बरकट्ठा बाजार टांड में अत्यधिक भीड़ होने से गाड़ियों के जाम भी समय-समय पर लगते रहे। विदित हो छठ पूजा को लेकर शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है। वहीं छठ व्रतियों या उनके परिजनों द्वारा पूजन सामग्री की खरीदारी की जा रही है ।स्वच्छता, शुद्धता व पवित्रता के साथ छठ पूजा संपन्न कराने में स्थानीय युवक भी उत्साहित दिखे तथा घाटों की सफाई भी की। छठ घाटों को स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा भी निजी खर्च से मोरम मिट्टी करवा कर ठीक कराया गया ।प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित बेलवा नदी घाट को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षक प्रकाश एवं साज-सज्जा से सजा दिया गया है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या