आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर नावाडीह पंचायत भवन मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस संबंध में अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि नावाडीह पंचायत भवन में ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य एवं उद्देश्यों के साथ – साथ मध्यस्ता, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर रेलवे के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी राकेश रोशन ने नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में बताते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सहायता केंद्र पर स्थित पीएलवी के माध्यम से भी विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
न्यायिक दंडाधिकारी सह निबंधक शेरा सैमसंन तिर्की ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे न्यायधीश भी आम जनता से रूबरू हो कर एवं उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित न्याय दिलाने में मदद कर रहे हैं।
अंचल अधिकारी प्राशांत लायक ने कहा कि न्यायपालिका एवं कार्यपालिका के सहयोग से जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे व्यक्तियों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाया जा रही है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तपन दता, डालसा के मनोज कुमार, राजेश कुमार सिंह, धनबाद अंचल के कर्मचारी, पीएलवी प्रकाश गोप एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*