हिंदुओं की सबसे बड़े त्यौहार में से एक छठ पूजा के दिन चौपारण में चार घंटे बिजली रही बाधित,जिस दिन छठ व्रत का खरना था ठीक उसी दिन प्रसाद पाने के समय में जब लोग घरों में घूम घूम कर एक दूसरे के घर प्रसाद खाने जा रहे थे ठीक उसी समय बिजली बाधित हो गयी और लगभग दो घण्टे तक व्यवधान बना रहा। आज सुबह जब उगते सूर्य को अर्घ देकर महापर्व के समापन था, तो लोग तीन बजे से उठकर घाट जाने की तैयारी करने लगते हैं ठीक उसी समय बिजली की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है खासकर गांव देहातों में और ठीक चार बजे लाइन काट दिया गया। संसाद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि ये सब देखने के बाद जरूर एहसास होता हैं, कि कम से कम भाजपा की सरकार में सभी समुदायों की त्यौहारों में बिजली तो नही कटती थी,किसी समुदाय की त्योहार में ऐसा नही होता था। हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने भी कहा था कि त्यौहारों में बिजली नही कटनी चाहिए और सरकार को डीवीसी को पैसा देकर बिजली खरीदनी चाहिए थीं । सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि चौपारण के जनप्रतिनिधि को इस पर जरूर संज्ञान लेनी चाहिए था ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या