बरकट्ठा:-बरकट्ठा उत्तरी जिला परिषद सदस्या कुमकुम देवी के कार्यों के कारण क्षेत्र की जनता दया बहन कह कर पुकार रहे हैं। बताया जाता है की कुमकुम ने लॉक डाउन के दौरान गरीबों को खाद्य साम्रगी लगातार वितरण की। साथ ही कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से संबंधित जागरूकता को लेकर हमेशा आगे रहने के साथ मास्क भी वितरण की । कलहाबाद निवासी संजय प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में किसी की दुर्घटना हुई हो या कोई बीमारी से ग्रस्त हो, या फिर ब्लड की जरूरत हो, दिन हो या रात हो हर समय मदद करने को तत्पर रहती हैं। जनहित मुद्दे को लेकर भी लगातार आवाज उठाते आई हैं। इसलिए क्षेत्र के लोंगो के बीच गरीबों का मसीहा साबित हो रही है। तुईयो निवासी फलजीत राणा ने कहा कि कपका गांव में कुछ गरीब परिवारों के बिजली कनेक्शन काट दिये गये थे तो दया बहन ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर कैंप लगवाई और बिजली सुचारू रूप से चालू की गई। इसलिए क्षेत्र के लोंगो ने कुमकुम देवी का नाम दया बहन रख दिया ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या