बरकट्ठा : बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व0 चितरंजन यादव की 12वीं पुण्य तिथि सह प्रतिमा अनावरण दिनांक 22 नवंबर दिन सोमवार को चलकुशा प्रखण्ड अंतर्गत उनके पैतृक आवास ग्राम चटकरी में मनाया जायेगा l उक्त बातें उनके पुत्र व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित यादव ने बताया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा लोकसभा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री माननीय अन्नपूर्णा देवी एवं झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी होंगे lइस अवसर पर बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण, सामाजिक कार्यकर्तागण एवं क्षेत्र के ग्रामीण जनता को सादर आमंत्रित विधायक अमित यादव के द्वारा किया गया है l
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।