बरकट्ठा:- बाजार टॉड़ स्थित माँ काली मंदिर के नव निर्माण को लेकर श्री काली मंदिर परिसर में भूमि पूजन व ध्वजारोहण स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया ।ज्ञात हो मन्दिर की जीर्ण शीर्ण अवस्था को देखते हुए मन्दिर निर्माण को लेकर बरकट्ठा के ग्रामवासियों की आपात बैठक पिछले माह मंदिर परिसर में की गई थी। इस निमित शुक्रवार को भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया गया ।उपस्थित ग्रामीणों ने एकमत से मन्दिर के पुनर्निर्माण हेतु अभियान चलाया व आपसी सहयोग की सहमति बनी। मन्दिर निर्माण में लगभग 40 लाख रुपए की लागत आएगी जिसे आपसी सहयोग व दान से पूरा किया जाएगा । भूमि पूजन के अवसर पर काली मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मोनू मंडल, मुकेश मंडल बिट्टू मोदी कमलेश गुप्ता, रामखेलावन यादव, संजय यादव, उमेंश कसेरा, गोपी प्रसाद, राहुल गुप्ता अखिलेश कुमार, सुनील मोदी ,सुरेश यादव, पंकज कुमार, संजीत कुमार, बिट्टू मोदी,,रामजी मंडल, सुजीत विश्वकर्मा, पुजारी आनन्द पांडेय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया