हजारीबाग/ बरकट्ठा उत्तरी जिप सदस्या कुमकुम देवी ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए बरकनगांगो पहूंची।जहाँ ग्रामीणों ने बैठक कर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आमसभा में पारित कर बेघर लोगों की सूची प्रखंड कार्यालय बरकट्ठा में जमा की गई थी।इस सूची में 489 जरूरतमंदों के नाम थे। लेकिन 213 नामों को ही सेलेक्ट किया गया है।छुटे हुए सभी लोगों के घर जर्जर अवस्था में हैं जो कभी भी गिर सकता है।इस बात की जानकारी मिलने पर कुमकुम ने उपविकास आयुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी से बातकर छुटे हुए नामों को पुनः जोडने का अनुरोध किया।उपविकास आयुक्त ने कुमकुम से कहा कि मामले की जांच कर जरुरतमंदों का नाम पुनः सूची में जोडा जाएगा।
उपस्थित लोगों ने जिप सदस्या को यह भी बताया कि पानी का पाईप लाईन रोड तोडकर बिछाया जा रहा है जिससे गांव के रोड टूट चुके हैं।कुमकुम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागीय पदाधिकारी से मिलकर बात को रखूंगी।मौके पर गंगानारायण सिंह, गंगाधर रजक,नृपत राणा, सरयू महतो,रवि पासवान, नृपत महतो,गुलजार अंसारी, उमेश राम,सोनू पासवान, अजय चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या