धनबाद निरसा:झारखंड में लॉटरी टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद धनबाद के विभिन्न चौक चौराहों पर धड़ल्ले से भूटान समेत सिक्किम की लॉटरी के टिकट बिक रहे हैं, बंगाल के रास्ते लॉटरी टिकट जिले के कई क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। विकास भारती नामक धंधेबाज पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहता है जो झारखंड के धनबाद ,हजारीबाग ,गिरीडीह , जैसे जिलो में चोरी छुपके अपने एजेंट द्वारा भेजता है और इन जिलों में उनके एजेंट जिले के मुख्य बाज़ारो में धड़ल्ले से बेच रहें हैं।,ऐसे धंधेबाजों पर कई बार पुलिस दबिश दे चुकी है पर पुलिस के चुंगल से ये बच निकलते हैं। इनमे ऐसे भी कई धंधेबाज़ हैं जो डुप्लीकेट लॉटरी टिकेट भी ऑरिजिनल टिकट में मिलाकर बाज़ारो में बेच रहें हैं और झारखंड में सरकार को चुना लगा रहें हैं जबकि आपको बता दे कि झारखंड में लॉटरी बेचना प्रतिबंधित है ।सबसे आश्चर्य की बात यह है कि लॉटरी टिकट पर 10 रुपए मूल्य अंकित रहता है, लेकिन एजेंट ग्राहकों को दस गुना पुरस्कार राशि का लालच देकर अधिक दाम वासुलते हैं
जिले में झरिया,गोविंदपुर,मुगमा मोड़, स्टेशन रोड,गोपालपुर, तिलतोड़िया सहित अन्य क्षेत्रों में लॉटरी का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। हैरत की बात तो यह है कि कई जगहों पर थानों के करीब लॉटरी का यह खेल चल रहा है। इसकी लत स्कूल-कॉलेज के छात्रों को भी पड़ गई है। इस खेल में कई सिडिकेट सक्रिय है जो भोले भाले लोगो को मूर्ख बना मालामाल हो हैं । सामान्य रूप से लॉटरी टिकट बेचने वाले लोग टिकट को पेंट की जेब में रखते हैं ताकि किसी को संदेह ना हो। वे लोगों की लॉटरी खरीदने के लिए तरह-तरह के ख्वाब दिखाते हैं।
लॉटरी धंधेबाजों के चक्कर मे पड़ कर शॉर्टकट तरीके से लखपति व करोड़पति बनने की चाह रखने वाले लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं। कई ऐसे लोग भी हैं जो करोड़पति बनने के ख्वाब में बिल्कुल कंगाल हो गए। कई ने तो अपनी जमीन तक बेच दी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या