चौपारण प्रखंड के पडरिया पंचायत के ग्राम बनउ निवासी राजू राणा के 19 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार राणा ने एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर हजारीबाग जिला सहित झारखंड राज्य में चौपारण का नाम रौशन किया है। मालूम हो कि एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन गोवा में 12, 13 एवं 14 दिसंबर को किया गया था। जिसमे झारखंड की ऐश्वर्या हाजरा ने तीन स्वर्ण पदक जीत कर एशिया स्ट्रांग वीमेंस का खिताब अपने नाम किया। वहीं नितेश कुमार राणा ने तीन रजत एवं संदीप कुमार ने एक स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड का नाम रौशन किया है। कोच आकाश राज ने तीनो युवा खिलाड़ियों के कार्यकलाप एवं प्रतिभा पर खुशी व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। नितेश राणा द्वारा रजत पदक हासिल करने पर झारखण्ड विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष विकाश राणा । पूर्व बरही विधायक उम्मीदवार बिनोद विश्वकर्मा,चैय विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद राणा, सचिव डोमन राणा, विधायक प्रतिनिधि संरक्षक राजेन्द्र कुमार राणा, उमेश राणा, बीरेंद्र कुमार राणा, केदार राणा, कैलास राणा, शंकर राणा, अशोक राणा, मनोज राणा सहित विश्वकर्मा समाज ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।