आपके अधिकार,आपके द्वार आपके सरकार,अच्छी पहल – शैलेन्द्र कुमार शैलू



चैनपुर के सेमरा गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार शैलू ने कहा कि सरकार आपके द्वार सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इससे जनता को जरूर लाभ मिलेगा।जो प्रखण्ड, अंचल का चकर लगाकर थक गए थे।इस कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए सभी को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। तभी सरकार का सपना साकार होगा।BDO ग्रिवर मिंज ने तमाम योजनाओ को विस्तार पूर्वक जनता को बताया।CO ने अंचल सम्बन्धित समस्या रसीद,मोटेंसं,मापी आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया।CDPO ने किशोरी,धात्री, शिशु आदि के योजना की जानकारी दी MO रजनीकांत ने कहा कि रासन्न कार्ड, नाम जोड़ने, काटने आदि की जानकारी दी।इस अवसर पर BEEO हरेंद्र पाण्डेय, मुखिया, BDC दिनेश शर्मा , मनीष पांडेय, विपिन कुमार बसंत राम आदि उपस्थित थे। इस कार्यकर्म का संचालन पंचायती राज पदाधिकारि मनु तिवारी ने किया।

Related posts