बिजली की आंख- मिचौली से हजारीबाग वासी परेशान हैं और त्राहिमाम कर रहे हैं। पिछले लगातार कई महीनों से बिजली की आपूर्ति में भारी गिरावट और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से पिक आवर में भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक ब्लैकआउट जैसी स्थिति क्षेत्र में बन जाती है। बिजली की बदहाली, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और झारखंड की वर्तमान गठबंधन सरकार की कुशासन के खिलाफ हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने किए गए घोषणा अनुरूप शहर के जुलू पार्क स्थित बिजली विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरने के क्रम में झमाझम बारिश और उसके बाद प्रचंड गर्मी होने के बावजूद विधायक जायसवाल अपने प्रण पर अडिग रहे और जनहित के इस ज्वलंत मुद्दे के खिलाफ मुखर दिखे। निर्धारित समय दोपहर 12:00 बजे विधायक श्री जायसवाल जीएम कार्यालय पहुंचे और बैनर, पोस्टर में स्लोगन युक्त एक कैनोपी में अपनी 05 साथियों के साथ धरने के माध्यम से बिजली विभाग और झारखंड कि हेमंत सरकार के कुव्यवस्था के खिलाफ बैठे रहे। उनके द्वारा प्रदर्शित किए गए तख्तियों में डेढ़ साल- बिजली बेहाल, आवाज मत करो- झारखंड सरकार सो रही है, हजारीबाग की जनता की है पुकार-बिजली विभाग लचर व्यवस्था में करो सुधार, बिजली बिल माफ कहा था बिजली कर दी हाफ, ठगबंधन की धोखेबाजी को जनता न करेगी माफ, हेमंत सरकार होश में आओ,
इसके सुधार की दिशा में जहां अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं वहीं हजारीबाग बिजली विभाग एनटीपीसी को 10 मेगा वाट बिजली आपूर्ति करने की तैयारी कर रही है। एनटीपीसी को पावर सप्लाई होते हजारीबाग जिले में बिजली कटौती की समस्या और अधिक बढ़ जाएगी सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र, सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग और दारू प्रखंड क्षेत्र के बिजली समस्या से संबंधित एक मांग पत्र उनके धरना स्थल पर पहुंचे हजारीबाग विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता राकेश कुमार को सौंपा और हाथ जोड़कर उनसे इन सभी समस्याओं का निष्पादन एक माह के अंदर करने का आग्रह किया। विधायक श्
जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर एक महीना के अंदर इन सभी समस्याओं का निष्पादन नहीं होता है तो हम सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस स्थिति में सुधार और कार्य में तेजी लाने का हम पूरा प्रयास करेंगे। विधायक मनीष जायसवाल के इस धरने के समर्थन में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव सहित भाजपा के सभी मोर्चा के अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षगण उनसे मिलकर अपना समर्थन दिया। सोशल मीडिया में भी हजारीबाग के हक की इस लड़ाई में विधायक श्री जायसवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग आगे आए और बिजली विभाग और हेमंत सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया ।
सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा बिजली की व्यवस्था को लेकर दिए गए धरने के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे झारखंड के पूर्व नगर विकास मंत्री सह वर्तमान रांची भाजपा विधायक
सी.पी. सिंह ने कहा की जनता की आवाज बनकर सदर विधायक मनीष जायसवाल का का यह सांकेतिक धरना जनहित में सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल का अपने चार सहयोगियों के साथ बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठना स्वाभाविक रूप से कोई शौक तो नहीं है वह यहां इसलिए बैठे हैं कि हजारीबाग की जनता बिजली की चरमराई स्थिति को लेकर परेशान है और अंधेरे में रहने को विवश हो रही है। मैं व्यक्तिगत रूप से विधायक मनीष जायसवाल के जनहित के पहल की पुरजोर समर्थन करता हूं और बिजली विभाग के अधिकारियों से अपील करता हूं कि विधायक मनीष जायसवाल के मांगों को गंभीरता से लें और तत्काल इसका निराकरण करें। विभाग का यह दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य बनता है कि जनहित में बिजली की बदहाली में सुधार करते हुए इसे शुचारू रूप लेकर जनता को सहूलियत पहुंचाएं। सीपी सिंह ने यह भी कहा कि राज्य सरकार और सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को भी सदर विधायक मनीष जायसवाल के मागों पर तत्काल संज्ञान लेते यथोचित कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि इस विभाग के मंत्री भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद हैं
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या