हजारीबाग महापौर रोशनी तिर्की की अध्यक्षता में नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, माननीय सदस्य ,नगर प्रबंधक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।बैठक के शुरुवात में महापौर ने सभी का स्वागत किया तथा दिवंगत उप महापौर श्री राजकुमार लाल के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।।बैठक में 21 प्रस्ताव पास हुआ जिसमें मुख्य रूप से 14वे वित्त आयोग योजनान्तर्गत मुख्य चौक चौराहों का सौन्द्रीकरण, बस स्टैंड का निर्माण ,वार्ड 34 में पीसीसी पथ का निर्माण ,शहीद निर्मल महतो पार्क के मेन गेट का पुनरद्धार शामिल है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।