शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा
कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित मंगलवार को बाघमारा प्रखंड के डुमरा दक्षिण, एग्यारकुंड के सिवलीबाड़ी मध्य, तोपचांची के मदेयडीह, गोविंदपुर के खरनी, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 53 व चिरकुंडा नगर पर्षद के वार्ड संख्या 8 तथा 9 में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।
_लाभुकों के अनुभव_
एग्यारकुंड प्रखंड में कई श्रमिकों का ऑन स्पॉट ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन हुआ। श्रमिकों ने कहा अब उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। रोजगार के अवसर मिलेंगे।सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग की गई। साथ ही पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 5071 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।
जिसमें बाघमारा प्रखंड के डुमरा दक्षिण से 1486, एग्यारकुंड के सिवलीबाड़ी मध्य 716, गोविंदपुर के खरनी 1082, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 53 760 व चिरकुंडा नगर पर्षद के वार्ड संख्या 8 तथा 9 से 1027 आवेदन प्राप्त किए गए।सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या