गोधर:धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को गोधर इटवाल नंबर छह नंबर में गरीब असहाय लोगों के बीच 100 कम्बल का वितरण किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश गुप्ता, रविन्द्र सिन्हा, मनोज मालाकार, आनन्द खंडेलवाल, अभिमन्यु कुमार भोला सिंह, रणधीर कुमार, नवीन पंडित, हर्कुलस चौहान, मेघनाथ वर्मा, देवकुमार साव, रामचंद्र प्रसाद, रामू दास, विनय गुप्ता, अजय यादव, अच्छे लाल, महेश पासी आदि लोग मौजूद थे।

