।
बरकट्ठा:- दिव्य कल्याण आश्रम में मकर संक्रांति के दिन होने वाला दही चूड़ा कार्यक्रम कोरोना को देखते हुए स्थगित किया गया है। इस संबंध में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने बताया कि एक बार पुनः कोरोना तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ।इसी को मद्देनजर रखते हुए इस बार दिव्य कल्याण आश्रम बरकट्ठा में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाला दही चूड़ा कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा की कोरोना जांच धीमी गति से हो रही है इसलिए यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितने लोग वास्तव में संक्रमित हैं ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का लोग अवश्य पालन करें ताकि सुरक्षित रह सकें। कोरोना संक्रमितों के इलाज की तैयारी पर उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त किया गया है ।आवश्यकता पड़ी तो और भी व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल हमारे क्षेत्र में मरीजों की संख्या कम है और अभी स्थिति नियंत्रण में है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या