।
बरकट्ठा:-कोरोना के बढ़ रहे मामले व तीसरी लहर की आहट के साथ ही बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरोना से निपटने के लिए हर मुमकिन प्रयास में लग गया है । जिसकी निगरानी चिकित्सा प्रभारी डॉ0 रजनी कांत स्वयं कर रहे हैं। इस केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सांसद प्रतिनिधि सह जिला परिषद प्रतिनिधि केदार साव पहुंचे ।निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक प्रभारी डॉ0 रजनीकांत ने बताया कि सीएचसी में कोविड-19 को देखते हुए सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है ।अस्पताल में 38 बेड मरीजों के लिए तैयार है,ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।केदार साव ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के लोगों का कोरोना का समुचित इलाज सीएचसी में ही हो, इसी को लेकर आज निरीक्षण किया गया। जिसमें व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत ,आयुष चिकित्सक जसीम खान ,भाजपा नेता इंद्रदेव यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या