बरकट्ठा: विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है किंतु पैक्स अध्यक्ष ने इस मंदिर में धान रखकर अपनी दबंगई का परिचय दिया है। मामला प्रखंड के गयपहाडी पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गयपहाडी के भवन में गैयपहाडी पैक्स अध्यक्ष के द्वारा जबरन धान रखे जाने का है ।इस बाबत विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण प्रसाद के द्वारा बीईईओ को लिखित आवेदन तथा बीडीओ व थाना प्रभारी को आवेदन की प्रतिलिपि देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में लिखा है कि गयपहाडी पैक्स अध्यक्ष शिवकुमार के द्वारा धान खरीद कर विद्यालय के अतिरिक्त वर्ग कक्ष एंव बरामदे में जबरदस्ती रखा गया है। मेरे द्वारा मना करने पर उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया से पुछ कर रखा हूॅ। दो तीन दिन में ट्रक आ जाएगा तब खाली कर देगें। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि ये लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं ,जबरदस्ती धान रख दें रहे है। इस बाबत बीईईओ ने अशोक कुमार पाल ने कहा कि उक्त विद्यालय में धान रखने का सूचना मिली है । जांच करने पर यह मामला सही पाया। इस बाबत दोषी पर कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा गया है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या