आजाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा कुमार पासवान
लोयाबाद:नगर निगम वार्ड संख्या आठ के अंतर्गत लोयाबाद स्टेशन स्थित ग्राउंड में रविवार को जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया।आयोजित जन आशीर्वाद सभा में पूनम प्रसाद के प्रति उपस्थिति लोगो में काफी उत्साह एवं जुनून देखा गया ।भारी संख्या में लोगों ने जन आशीर्वाद सभा में भाग लिया।जन आशीर्वाद सभा को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पूनम प्रसाद उर्फ बेबी ने कहा कि में आप सभी का हमेशा कर्जदार रहूंगी मै जीवन भर आमजनों के आशीर्वाद की भूखी रहूंगी। मै विश्वास दिलाती हूं कि पिछले कार्य काल से जिन विषयों को लेकर पिछले जन प्रतिनिधि से ठगा एवं छले गए है।जो लोग उपेक्षित है। मै उन सभी विषयों को चुनौती के रूप मे लूंगी। क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी।पूरा जीवन आपके लिए संघर्ष और सेवा में समर्पित रहूंगी।जन आशीर्वाद सभा को गुड्डू रवानी,सुनील दास,चंद्रिका तुरी,बिनोद पासवान,शिव शंकर पासवान,अनवर मुखिया, मंजू देवी, मुकेश पासवान,सोहन महतो,बिभा सहाय,रीता देवी जलाल अंसारी,जितेंद्र पासवान,आदि ने सम्बोधित किया,जन आशीर्वाद सभा का अध्यक्षता अनवर मुखिया व संचालन शंकर केशरी तथा धन्यवाद ज्ञापन सोहन महतो ने किया।कार्यक्रम से पूर्व समर्थको ने बाँसजोड़ा 12 नंबर से सैकड़ों मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर वार्ड आठ के पार्षद कैसा हो पूनम प्रसाद जैसा हो के नारे लगते हुवे सभा स्थल पर पहुँचे।जन आशीर्वाद सभा को सफल बनाने में रीता केशरी,बिभा सहाय,पर्मिला देवी,शुशिला देवी,बेबी देवी,रसीदा खातून, सुषमा देवी,पिंकी,अनीता देवी, असगरी खातून,सावित्री देवी, राजिया खातून,अनीता चंद्रवंशी, मीना देवी,आशा देवी,विद्या देवी ,अर्चना कुमारी,फिरोज अहमद,जलाल अंसारी,संतोष महतो,राजू रवानी,द्वरिक पासी,नरेश पासवान,सहित आदि सैकड़ो लोगो का सराहनीय योगदान रहा।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या