धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सुनिश्चित रूप से मिले जिसे लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय,हाउसिंग कॉलोनी में एक आवश्यक बैठक रखी गई हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा गत 18 नवम्बर को स्थापना दिवस पर शुरू किए गए “आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार” कार्यक्रम की शुभारंभ हुई है,जो राज्यहित में झारखंड सरकार की ऐतिहासिक पहल है, झारखंड सरकार उक्त कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी प्रखंड,पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन कर जरुरतमंदों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे इस योजना राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना,पोटो हो खेल विकास योजना,फूलों-झानों आशीर्वाद अभियान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हरा राशन कार्ड सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना और मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना वृद्धा पेंशन श्रमिक कार्ड आवास योजना सहित दर्जनों लोग कल्याणकारी योजनाओं से राज्य के सभी जरूरतमंद लोग सुनिश्चित रुप से लाभांवित होंगे। धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी झारखंड सरकार की इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं लाभ जिला के सभी प्रखंडों में लोगों को पहुंचाने का काम करेगी। कहा कि राज्य हित में झारखंड सरकार की यह बहुत बड़ी एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम है, पर कांग्रेस पार्टी सरकार में भागीदार होने के बावजूद धनबाद जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी को उपेक्षित करने का काम कर रही है,जिला प्रशासन द्वारा न ही कांग्रेस पार्टी को उक्त कार्यक्रम की सूचना दी और न ही किसी भी प्रकार की जानकारी दी जा रही है जिससे कांग्रेस पार्टी सरकार की इस कल्याणकारी कार्यक्रम को सुनिश्चित रूप से पहुंचा नहीं पा रही है, एवं संगठन के लोगों को सूचना नहीं हो पा रहा है,राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की जा रही है एवं संगठन की उपेक्षा की जा रही है, जो कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, जिला प्रशासन द्वारा झारखंड सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी को उपेक्षा किए जाने संबंधित उक्त मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री,कांग्रेस पार्टी के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष एवं विभागीय मंत्री के समक्ष अपना शिकायत दर्ज करेंगे मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा,मदन महतो,शमशेर आलम,योगेंद्र सिंह योगी,अनिल साव,मनोज यादव,संतोष राय,राजू दास पप्पू कुमार तिवारी,मनोज कुमार हाड़ी,माली गोप,भास्कर झा सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या