हजारीबाग स्थानीय पगमील रोड़ ग्रांड़ पैलेस में जिला अध्यक्ष संजर मलिक की अध्यक्षता में करोना गाइड लाईन का पालन करते हुए बहुत हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत झंडा तोलन के साथ हुआ जिसे राजद जिंदाबाद के नारे लगे,
उसके बाद पुर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान जी की जयंती उनके तस्वीर पे पुष्प गुल पेश कर दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संजर मलिक ने उपस्थिति नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ मिल केक काटा और मुंह मिठा मिल कर बधाईयां दी
बहुत नये साथी ने राजद की स्दसयता गर्हण की जिसमे महिला श्रीमती पम्मी कुमारी, राम देव रजक, मोहमद असीम उद्दिन मलिक, कयुम अंसारी को युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष केराडारी बनाया गए,
कार्यक्रम का संचालन प्रो राजेंद्र यादव एवं सत्रुधन राम ने किया
सभा को मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ प्रदेश कार्य समिति के शमशेर आलम तथा राजनाथ यादव जी ने संबोधित किया, विशिष्ट अतिथि श्री डाक्टर हसन चिस्ति, अधिवक्ता उगन गोप जी थे
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजर मलिक ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के मसिहा आदर्निये लालु प्रसाद यादव जी के नीतियों एवं सिद्धांतो को आगे बढ़ाना ही दल का एक मात्र मक़सद है आने वाले दिनों में वह देश भर में समाजिक न्याय की विचारों वाले दलों को गोल बंद कर भाजपा जो कार्पोरेट घरानो की सरकार वतन को बेच रही है उसे उखाड़ कर खाड़ी में फेंक देना है
इस सभा को संबोधित करने वालों में युवा राजद के जिला अध्यक्ष निरज प्रसाद यादव, युवा साथी रघुनाथ कुमार राणा, सयद नाजिम हसन, एजाज खान, डाढी अध्यक्ष ब्बलु यादव, कमल गोप, विजय यादव शौकत अली खान भी थे
इस सभा को सफल बनाने में इबरार अंसारी, मो अलीम, मो शमशाद, न्नद किशोर राणा, संदीप कुमार ,शुऐब अहमद सिद्दिकी, शहबाज़ खान, आफताब मलिक, मुश्ताक अंसारी के अलावा सैंकड़ों मौजूद थे
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या