पटना समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मोदी कैबिनेट में मंत्रियों की नियुक्ति तो हो गई लेकिन मंगाई कब कम होगा? डीजल – पेट्रोल के दाम कब कम होंगे? उन्होंने कहा कि मोदी जी को केवल इस बात की चिंता है कि उनकी सरकार कैसे चले। देश कैसे चलेगा इस बात की उन्हें कोई चिंता नही है। सत्ता में बैठे लोगों आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नही है। जदयू को मंत्रिमंडल में केवल एक सीट मिलने पर उदय मंडल ने कहा कि निश्चित रूप से जदयू अब कमजोर हो गई है जदयू में पहले वाली बात अब नही रही। इतने दिनों से नीतीश कुमार का शासन देख बिहार की जनता अब उनसे त्रस्त हो चुकी है, अब जदयू से लोगों का मोह भंग हो चुका है। 2019 में जदयू ने एक मंत्री पद लेने से मना कर दिया था लेकिन वही जदयू 2021 में एक मंत्री पद से संतुष्ट हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि अब बिहार सरकार में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है और नीतीश कुमार छोटे भाई की भूमिका में। इसलिए आज जदयू बीजेपी के शर्तों पर चल रही है जो आगे चल कर जदयू के खात्मे के कारण होगा।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस