इस दृश्य के राश्ते को देखकर आप निश्चित ही अनुमान लगा रहे होंगे की ये राश्ता किसी छोटे गांव या कस्बे का राश्ता होगा पर आपका अनुमान बिल्कुल गलत है,समता पार्टी के भागलपुर जिलाध्यक्ष दुर्गेश झा जी ने बताया की ये राश्ता जिला भागलपुर कहलगांव का नेशनल हाईवे NH-80 है,NH-80 की स्तिथि इतनी दयनीय व भयंकर है की इस राष्ट्रीय मार्ग से कहलगांव व आस-पास की जनता इस राश्ते पर चलने से कतराती है फिर भी चलना इनकी मजबूरी है।इस राश्ते से सफर करना गर्भवती महिला,छोटे-बच्चों व गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए इस राश्ते से सफर कर बचके निकल जाना मौत के मुँह से बचकर निकल जाने के बराबर है।आये दिन कुछ-न-कुछ दुर्घटना होती रहती है।NH-80 होकर बराबर सांसद, मंत्री व विधायक गुजरते हैं उनको इस राश्ते की परेशानी का कोई प्रभाव नही पड़ता , इन सबका मुख्य उद्देश्य है अपना पेट भरना व अपने घरों को चमकाना न की अपने क्षेत्र व जनता के परेशानियों को दूर करना।।समता पार्टी के भागलपुर जिलाध्यक्ष दुर्गेश झा ने कहा की हम सत्ताधारी सरकार से अनुरोध करते हैं की कहलगांव NH-80 का मरम्मत जल्द-से-जल्द करवायें वो भी ईमानदारी पूर्वक।।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल