बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का “साईकिल यात्रा” में जिला के सम्मानित जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो कर सरकार को करारा जवाब दे – मिठू
गया कांग्रेस पार्टी के दस दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के तहत सातवे दिन दिनांक 14 जुलाई 2021 को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से विशाल * साईकिल यात्रा * 11: 30 बजे दिन में निकलेगा जिसमें कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, किसान कांग्रेस, इंटक, कांग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल, कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ, कांग्रेस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ, कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ के नेता, कार्यकर्ता एवम् आमजन शामिल रहेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, विद्या शर्मा, टिंकू गिरी, ला छो देवी, मदीना खातून, बबलू कुमार, जगदीश यादव, प्रदीप शर्मा, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, डॉ हामिद हुसैन, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, आकाश दीप, रचित कुमार, शैलेश चौधरी, सकलदेव चंद्रवंशी, ब्रजेश राय, शिव कुमार चौरसिया, सुनिल कुमार राम, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, श्रवण पासवान, आदि ने कहा कि साईकिल यात्रा में शामिल सभी नेता कार्यकर्ता, पार्टी झंडा, महंगाई के खिलाफ नारो की तख्तियां, लगा कर राजेंद्र_आश्रम_समाहरणालय गया,व्यवहार न्यालय,राय काशीनाथ गोलंबर,स्वराज्य पूरी
रोड,बाटा मोड़,टिकारी रोड
गोल्पथर,जी बी रोड,प्रधान
डाकघर, जिला स्कूल, कोयरी_
बारी होते हुए कांग्रेस पार्टी कार्यालय में समाप्त होगा। नेताओ ने गया जिला के सम्मानित जनता से आग्रह किया कि कुंभकर्णी निंद्रा में सोई हुई मोदी सरकार को जगाने, महंगाई कम करने, के लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने हेतु सड़क पर उतरना होगा।नेताओ ने कहा की साईकिल यात्रा में बुजुर्ग, महिलाएं जो साईकिल नहीं चला सकते है, वे लोग हाथ रिक्शा पर बैठ कर शामिल होंगे।
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान