बता दे की आजकल हमारी सरकार ने हर स्कूली बच्चें को राहत बचाव कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु एक अभियान चलाया हुआ है उस अभियान का नाम स्कूल सेफ्टी अभियान का नाम दिया गया है इस अभियान को परवाह चढा़ने के लिए राहत बचाव कार्य टीम यानी एन0डी0आर0एफ की टीम को नियुक्त किया हुआ हैं।
उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के एम0एस इंटर कोलिज में एन0डी0आर0एफ गाजियाबाद की 8 वीं बटालियन की 13 सदस्यी टीम ने आज स्कूल के बच्चों को आपदा प्रबंधन यानी आपत्ति के समय आमजन को राहत कैसे दिलाई जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी व उसके बारे में प्रयोगात्मक तरीके से करके दिखा-दिखा कर गुर सिखाये।
एन0डी0आर0एफ टीम के कमांडर इंस्पैक्टर सत्यवीर सिंह ने बताया कि आज हमारी टीम को आदेश मिला था कि जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के एम0एस0 इंटर कोलिज में स्कूल के बच्चों को स्कूल सेफ्टी अभियान के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के गुर सिखाने है उसी आदेश का पालन कराने को लेकर आज हमारी 13 सदस्यी टीम ने कैप्टन अतुल कुमार के नेतृत्व में स्कूल के सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया है। ओर बताया कि आपदा के समय कम से कम संसाधनों द्वारा विद्यार्थियों को बचाव कार्य करने की विधियों को प्रयोगात्मक तरीक़े से सिखाने व समझाने का प्रयास किया गया ओर इसके साथ-साथ ही घायलों की पट्टी बांधना, हड्डी टूटने पर फट्टी बांधना, स्ट्रेचर बनाना, सी0पी0आर विधि, फ्लोटिंग डिवाइस बनाना व उसका प्रयोग, बड़ी इमारतों में दुर्घटना के समय अबोलिशन ड्रिल आदि का प्रदर्शन कर विधिवत् तरीके से बच्चों को बताया गया।
कार्यक्रम के पश्चात इस टीम ने आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक सामग्रीयों में मेडिकल किट, चिकित्सीय परीक्षण से सम्बंधित सामग्रियां, सामान रखने का बैग, चार्ट्स तथा स्ट्रेचर आदि वस्तुओं को राहत बचाव हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० राजकुमार सिंह को 08 बटालियन की तरफ से भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन कैप्टन अतुल कुमार गौतम ने किया।
इस कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में विद्यालय के सम्मानित अध्यापक बन्धुओं, कर्णिक वर्ग और अन्य कर्मचारी बन्धुओं का सहयोग सराहनीय रहा।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-18/11/2022
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना