बरकट्ठा:-एनएच2 सड़क निर्माण कर रही कंपनी राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोंगो की मौत हो चुकी हैं । इस संबंध में स्थानीय मुखिया रघुनाथ सिंह ने कहा की जीटी रोड किनारे बसे लोगों को बड़ी गाड़ियों के लगने से हुए आमदनी पर निर्भर हैं,उन गाड़ियों को सुविधा मुहैया कराना ओर देखभाल करना प्राथमिकता होती है ,पर जबसे सिक्स लेन चौड़ीकरण में संवेदक राजकेशरी द्वारा कार्य किया जा रहा है तबसे जीटी रोड पर व्यवसाय करने वालों पर भारी आफत आ पड़ी है। इनके आधा अधुरा काम से दर्जनों मौतें हो चुकी है।आज उसी का नतीजा है कि ट्रक संo UP-63T – 8994 दूर से चलकर अपने गंतव्य स्थान पहुंचने के दौरान घंघरी मुखिया रघुनाथ सिंह का होटल के पास रुकना चाहा तो निर्माण कंपनी के अधुरे कार्य के कारण नाली मे जा फंसा, ट्रक के टायर फटने से ड्राइवर को लगभग 30 हज़ार का नुकसान हो गया। लगभग 9 माह होने के बावजूद अबतक कंपनी द्वारा उक्त स्थल का कार्य पूरा नही किया गया। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा की आये दिन 24 घण्टा सैंकड़ो लोगों का वहां से आना जाना होता है कोई गिर जाए या फंस जाय तो परिणाम दर्दनाक होगा। कई मर्तबा शिकायत के बाद भी किसी अधिकारी को इस बात की परवाह नही ।छोटे से बड़े अधिकारियों का फोन लगाने पर उठाते भी नही। इनके इस लापरवाही पर सालों से स्थानीय लोगो ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा आवाज भी उठाया गया पर आजतक इनपर कोई असर न हुआ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या