तोपचांची स्थित पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (पॉलिटेक्निक कॉलेज) में लगातार चल रहे कैंपस ड्राइव की श्रृंखला में आज दिनांक 29/09/2021 को पोलीबॉण्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में चयनित इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग सत्र 2018-21 के कुल 33 छात्रों एवं अशोका बिल्डकॉन लिमिटिड में चयनित सिविल विभाग सत्र 2017-20 एवं 2018-21 के कुल 13 छात्रों का जॉब ऑफऱ लेटर कॉलेज के चेयरमैन सह टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा वितरण किया गया I
चयनित छात्रों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय कॉलेज प्रबंधक एवं फैकल्टीज के मार्गदर्शन को दिया I छात्रों की सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन श्री मथुरा प्रसाद महतो , तोपचांची अंचल पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिबेदी ,कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार और मैनेजमेंट हेड राजकुमार महतो ने बधाई दी I
मौके पर तोपचांची के अंचल पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी , तोपचांची थाना प्रभारी श्री सुरेश मुंडा , समाजसेवी पवन महतो , टुंडी विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश चौधरी , कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार , मैनेजमेंट हेड राजकुमार महतो , ट्रेनिंग & प्लेसमेंट इंचार्ज संदीप कुमार महतो , सभी विभाग प्रमुख ,शिक्षक ,कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे I
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज