झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह जी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तथा लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त मोर्चा एवं महागठबंधन कांग्रेस,जेएमएम ,राजद ,मासस किसान मोर्चा ,सीपीएम, सीपीआई, माले सहित सभी विपक्षी दलों द्वारा रणधीर वर्मा चौक स्थित धरनास्थल पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त महोदय से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से निम्नलिखित 11 मांग की गई, जो इस प्रकार हैं—-
1). भारत में सभी वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को बढ़ाएं एवं टीकाकरण कार्यक्रम को सुनियोजित करें। विश्व स्तर पर टीकों की खरीद करें और मुफ्त सार्वभौमिक सामूहिक टीकाकरण अभियान को तुरंत तेज करें। सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का व्यापक विस्तार करने के लिए आगे बढ़े।
2). केंद्र सरकार को आयकर दायरे से बाहर के सभी परिवारों को प्रतिमाह 7,500/- रुपये का मुफ्त नगद हस्तांतरण लागू करें सभी जरुरतमंदों को दैनिक उपभोग के सभी आवश्यक वस्तुओं से युक्त मुफ्त भोजन कीट वितरित करें।
3). पेट्रोलियम डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में अभूतपूर्व वृद्धि को वापस ले, रसोई गैस और आवश्यक वस्तुओं विशेष रुप से खाना पकाने के तेल की कीमतों को कम करें और तेजी से बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करें।
4). तीन कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त करें और किसानों को अनिवार्य रुप से एमएसपी की गारंटी दे।
5). सार्वजनिक क्षेत्र के बेलगाम निजीकरण को रोक लगाएं श्रमिकों और श्रमिक वर्ग के अधिकारों को कमजोर करने वाली श्रम संहिताओं को निरस्त करें, मेहनतकश लोगों के विरोध करने के अधिकार और वेतन सौदेबाजी के अधिकारों को बहाल करें।
6). MSMEs के पुनरूद्धार के लिए ॠण का प्रावधान नहीं बल्कि मोद्रिक प्रोत्साहन पैकेज लागू करें हमारे आर्थिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सार्वजनिक निवेश बढ़ाएं जिसे रोजगार पैदा हो और घरेलू मांग को बढ़ावा मिले सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों को अविलंब भरे।
7). मनरेगा को कम से कम दोगुनी मजदूरी के साथ 200 दिनों के लिए बढ़ती गारंटी के साथ व्यापक रुप से बड़ा एसी तर्ज पर एक शहरी रोजगार गारंटी कार्यक्रम कानून बनाएं।
8). शिक्षण संस्थान जल्द से जल्द खुले इसे सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों,कर्मचारियों और छात्रों के टीकाकरण को प्राथमिकता दें।
9). लोगों की निगरानी के लिए पेगासस स्पाइवेयर के उपयोग की उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली न्यायिक जांच तत्काल करें। राफेल सौदे की कुछ स्तरीय जांच– पहले के आदेश को रद्द करें और अधिक कीमत पर नया आदेश दें।
10). भीमा कोरेगांव मामले में कठोर यूएपीए के तहत और सीएए के विरोध प्रदर्शनों सहित सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने के लिए राजद्रोह/एनएसए जैसे आईने कठोर कानून का उपयोग करना बंद करें अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए हिरासत में लिए गए सभी मीडिया कर्मियों को रिहा करें।
11). जम्मू कश्मीर में सभी राजनीतिक वंदियों को रिहा करें केंद्रीय सेवा के जम्मू कश्मीर कैडर सहित पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करें। जल्द से जल्द स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएं।
आगे जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की किसानों के पक्ष में सभी विपक्षी दल एकजुटता के साथ खड़ा होने का काम करेगी केंद्र सरकार से सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि देश में जो जबरन तानाशाही पूर्वक तीन कृषि काला कानून को पास कराया गया है उसे अविलंब वापस लिया जाए और नए सिरे से किसान के पक्ष में नया कानून बनाया जाए, आगे उन्होंने कहा कि किसानो द्वारा की जा रही आंदोलन 10 महीना से अधिक हो गई इस आंदोलन में अनेकों किसानो ने अपना बलिदान दिया इसके बावजूद देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लापरवाह और मुकदर्शक बनी हुई है मोदी सरकार देश में किसानों के जॉर्ज मांगो को अविलंब स्वीकार करें एवं पूंजीपतियों के पक्ष में जो भी कानून बनाई गई है ,उसे अविलंब निरस्त की जाए आगे उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानो द्वारा की जा रही मांगो को पूरा नहीं करती ,तब तक देश के सभी विपक्षी दल किसानों के पक्ष में चट्टानी एकता के साथ खड़े रहेंगे आज मजबूती के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते रहेंगे और अंततः केंद्र सरकार को झुकने के लिए वाध्य होना पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडु ,राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव, रविंद्र वर्मा, सुल्तान अहमद, शमशेर आलम, राजेश्वर यादव, वैभव सिंहा, रमेश जिंदल ,डॉ संतोष राय,बिल्किस खानम,पप्पू कुमार तिवारी ,कामता पासवान, प्रभाकर नोनिया, राजू नोनीया, राहुल राज ,रमेश राय, रवि रंजन सिंह ,अरविंद सैनी, सुखदेव हांसदा, अखिलेश चोधरी, हीरा नोनिया ,भास्कर झा, राजकुमार पहाड़ी, सौहराब अंसारी मानस चटर्जी शिवबालक पासवान ,सहित महागठबंधन सभी दलों के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव