जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक ” किसान नेता” दीप नारायण सिंह ने रांची स्थित आवास में केन्द्रीय जनजातीय विकास मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात कर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी भाइयों के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास पर चर्चा करने का काम किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि टुंडी में आदिवासी भाइयों की अच्छी संख्या है उसके बावजूद भी आदीवासियों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं होना स्थानीय विधायक का नाकामी है । एकल विद्यालय होने से आदीवासियों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। इस लिए प्राथमिकता के आधार पर एकल विद्यालय की स्थापना की जाए। इस पर केन्द्रिय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सार्थक पहल के साथ एक लिखित रिपोर्ट देने की बात कही।
“महाराजा सूरजमल: जाट साम्राज्य के महान सम्राट और अजेय योद्धा की गाथा”
“महाराजा सूरजमल: जाट साम्राज्य के महान सम्राट और अजेय योद्धा की गाथा”