जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक प्रखंड के सोनो पैक्स गोदाम में प्रखंड अध्यक्ष शिवशरण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि जिला सचिव सह प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन प्रसाद, लक्ष्मीपुर प्रखंड के पीडीएस विक्रेता रामावतार पासवान व जवाहर साव बैठक में मौजूद रहे। बैठक में सदस्यों ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तो खाद्यान्न वितरण के लिए उपलब्ध पीओएस मशीन की तकनीकी समस्याओं के कारण पीडीएस विक्रेता परेशान है।लिंक फेल की समस्या तो इसमें आम है लिहाजा पीडीएस विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं विक्रेताओं को लाभुकों के अनुसार आवंटन उपलब्ध नहीं करवाया जाता है।संवेदक के द्वारा भी दुकान पर खाद्यान्न तौलकर नहीं दिया जाता है।
प्रति क्विंटल में 4 से 5 किलो खाद्यान्न कम रहता है। ऐसे में पीडीएस विक्रेताओं के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।वहीं विभागीय पदाधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत वितरण का दबाव है। पीडीएस विक्रेता त्राहिमाम है। उन्हें कार्डधारियों व जनप्रतिनिधियों के कोपभाजन का भी शिकार बनना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के वितरित खाद्यान्न का कमीशन जिला में उपलब्ध रहने के बावजूद विक्रेताओं को मुहैया नहीं कराया जा रहा है, जबकि कुछ विक्रेताओं से नजराना लेकर उन्हें कमीशन की राशि दे दी गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि पीडीएस विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान विभाग द्वारा यथाशीघ्र नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। मौके पर सुरेंद्र पांडेय, विजय कुमार सिंह, रमेश टुड्डू, बाबूलाल मरांडी, सीताराम वर्णवाल,मिट्ठू यादव, राजेंद्र मंडल, जाटो रजक, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, ओम प्रकाश यादव आदि पीडीएस विक्रेता मौजूद थे।